Get App

Trade setup for today : निफ्टी 20000 की तरफ बढ़ने के मूड में, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19771 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19752 और 19720 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19834 फिर 19853 और 19885 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44432 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44361 और 44247 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 8:21 AM
Trade setup for today : निफ्टी 20000 की तरफ बढ़ने के मूड में, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 19600 की स्ट्राइक पर 1.23 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली

Trade setup : 11 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 19800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19750-19800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर अब इसमें 20000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 19600-19500 पर सपोर्ट दिख रहा है। कल बीएसई सेंसेक्स 394 अंक उछलकर 66473 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 122 अंक बढ़कर 19811 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

कल ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 0.50 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें