Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

6 अक्टूबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 8:23 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
16000 की स्ट्राइक पर 28.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

4 अक्टूबर के कारोबार में बाजार ने पिछले कारोबारी दिन की सारी गिरावट की भरपाई कर ली। बाजार अच्छे ग्लोबल संकोतों के दम पर 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1277 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58065 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 387 अंकों की बढ़त के साथ 17274 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।

पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index 2.6 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 17300 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस बाधा को पार नहीं कर लेता तब तक इसमें कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17300 के स्तर को पार कर लेता है तो यह हमें 17500 की तरफ जाता नजर आयेगा। निफ्टी के लिए अब नियर टर्म सपोर्ट ऊपर की तरफ 17000 पर आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी मजबूती के साथ 17600 ( 26 सितंबर के हाई के करीब जब मार्केट में 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी) के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर यह हमें 18100 की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17000 पर मजबूत सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें