4 अक्टूबर के कारोबार में बाजार ने पिछले कारोबारी दिन की सारी गिरावट की भरपाई कर ली। बाजार अच्छे ग्लोबल संकोतों के दम पर 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1277 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58065 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 387 अंकों की बढ़त के साथ 17274 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।