Trade setup : बाजार ने कल हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। 11 सितंबर को इंट्राडे में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 20,000 के मील के पत्थर को भी पार कर लिया। एक बार जब निफ्टी 50 इंडेक्स इस मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब हो जाएगा और आने वाले सत्रों में इसके ऊपर टिका रहेगा तो फिर इसमें और तेजी आएगी। बाजार जानकारों का कहना है शॉर्ट टर्म में निफ्टी 20100-20200 तक जाता दिख सकता है। बशर्ते सूचकांक 19800-19900 को जोन में दिख रहे सपोर्ट को ऊपर टिके रहने में कामयाब रहे। बीएसई सेंसेक्स कल 528 अंक बढ़कर 67127 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 176 अंक चढ़कर 19996 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था।