Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 94.82 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 8:16 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 11 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1473.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 366.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup : बाजार ने कल हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। 11 सितंबर को इंट्राडे में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 20,000 के मील के पत्थर को भी पार कर लिया। एक बार जब निफ्टी 50 इंडेक्स इस मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब हो जाएगा और आने वाले सत्रों में इसके ऊपर टिका रहेगा तो फिर इसमें और तेजी आएगी। बाजार जानकारों का कहना है शॉर्ट टर्म में निफ्टी 20100-20200 तक जाता दिख सकता है। बशर्ते सूचकांक 19800-19900 को जोन में दिख रहे सपोर्ट को ऊपर टिके रहने में कामयाब रहे। बीएसई सेंसेक्स कल 528 अंक बढ़कर 67127 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 176 अंक चढ़कर 19996 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19902 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19868 और 19814 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 20011 फिर 20045 और 20100 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें