Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स के 19600-19500 के स्तर तक फिसलने और बैक-टू-बैक गैप डाउन मूव्स को देखते हुए बाजार जानकारों को लग रहा है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में और ज्यादा बिकवाली देखने को मिल सकती है। हालांकि इनका ये भी कहना है कि किसी उछाल की स्थिति में निफ्टी के लिए 19800-20000 के स्तर के बीच रजिस्टेंस हो सकता है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो फेडरल रिजर्व चेयरमैन की तीखी टिप्पणी के बाद बीएसई सेंसेक्स 571 अंक गिरकर 66230 पर आ गया था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 159 अंक नीचे फिसलकर 19,742 पर बंद हुआ था। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई निगेटिव क्रॉसओवर में रहने के साथ डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना रहा था।