Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 79.79 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 50.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 8:01 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 22 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं

Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स के 19600-19500 के स्तर तक फिसलने और बैक-टू-बैक गैप डाउन मूव्स को देखते हुए बाजार जानकारों को लग रहा है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में और ज्यादा बिकवाली देखने को मिल सकती है। हालांकि इनका ये भी कहना है कि किसी उछाल की स्थिति में निफ्टी के लिए 19800-20000 के स्तर के बीच रजिस्टेंस हो सकता है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो फेडरल रिजर्व चेयरमैन की तीखी टिप्पणी के बाद बीएसई सेंसेक्स 571 अंक गिरकर 66230 पर आ गया था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 159 अंक नीचे फिसलकर 19,742 पर बंद हुआ था। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई निगेटिव क्रॉसओवर में रहने के साथ डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना रहा था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19714 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19681 और 19628 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19820 फिर 19853 और 19906 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें