Market today:22 मार्च यानी कल के कारोबार में बाजार पिछले कारोबारी दिन की सारी गिरावट से उबरते हुए 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1 महीनें के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। कल के कारोबार में अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सहारा मिला था। BSE Sensex 697 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,989 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 198 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,315.50 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल के 16 फऱवरी के बाद का हाईएस्ट लेवल था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर कल एक बुलिश कैंडल बनाया है। हालांकि कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्कट गति पकड़ने में असफल रहा। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप में केवल 0.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
