Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 17,500 का लेवल देखने को मिल सकता है। फिर नियर टर्म में निफ्टी 17,800-18,000 तक जाता दिख सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 8:56 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
22 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 384.48 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 602.05 करोड़ रुपए की बिकवाली की.

Market today:22 मार्च यानी कल के कारोबार में बाजार पिछले कारोबारी दिन की सारी गिरावट से उबरते हुए 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1 महीनें के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। कल के कारोबार में अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सहारा मिला था। BSE Sensex 697 अंक यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,989 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 198 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,315.50 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल के 16 फऱवरी के बाद का हाईएस्ट लेवल था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर कल एक बुलिश कैंडल बनाया है। हालांकि कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्कट गति पकड़ने में असफल रहा। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप में केवल 0.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा है जिसने सोमवार के लॉन्ग बियरिश कैंडल को लगभग ढंक लिया है। ये बाजार के लिए एक अच्छा लक्षण है जो एक कारोबारी सत्र का गिरावट के बाद बुल्स के काउंटर अटैक का संकेत है। अगर यहां से और तेजी (17,355 के ऊपर) आती है तो फिर सोमवार का बियरिश इन्गल्फिंग पैटर्न बेमानी हो जाएगा।

Paytm के शेयरों ने नए निचले स्तर को छुआ, BSE ने One97 Communications से मांगा स्पष्टीकरण

उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट पर हायर हाई और लो जैसे पॉजिटिव क्रम बने हुए हैं और अब मंगलवार के 17,006 के स्विंग लो को इस क्रम का नया हार बॉटम माना जा सकता है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 17,500 का लेवल देखने को मिल सकता है। फिर नियर टर्म में निफ्टी 17,800-18,000 तक जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17,200 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें