Stock market : पिछले पूरे सप्ताह हुई बिकवाली के बाद 23 दिसंबर को बाजार में 0.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स 200-डे ईएमए (23,700) से ऊपर चढ़ गया,जो इसकी आगे की यात्रा के लिए अहम है। हालांकि,मोमेंटम इंडीकेटर एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस),ने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर निगेटिव रुझान दिखाया है। ऊपर की ओर, निफ्टी को 23,850 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद 24000 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को नीचे की ओर 23,700 पर तत्काल सपोर्ट मिलने की उम्मीद है उसके बाद 23,550 (पिछले सप्ताह के निचले स्तर के पास) पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा।
