Get App

Trade setup for today: बाजार का ओवरऑल ट्रेंड अभी भी निगेटिव, इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे, संभल कर लगाएं दांव

Market trend : ऊपर की तरफ निफ्टी को अब 23,850 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद 24000 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23,700 पर तत्काल सपोर्ट होने की उम्मीद है। उसके बाद 23,550 (पिछले सप्ताह के निचले स्तर के पास) पर अगला बड़ा सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 6:17 AM
Trade setup for today: बाजार का ओवरऑल ट्रेंड अभी भी निगेटिव, इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे, संभल कर लगाएं दांव
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 10.3 फीसदी की तेज गिरावट आई है। ये 15.07 के पिछले स्तर से गिरकर 13.52 पर आ गया है। जिससे रुझान तेजड़ियों के लिए अधिक अनुकूल हो गया है

Stock market : पिछले पूरे सप्ताह हुई बिकवाली के बाद 23 दिसंबर को बाजार में 0.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स 200-डे ईएमए (23,700) से ऊपर चढ़ गया,जो इसकी आगे की यात्रा के लिए अहम है। हालांकि,मोमेंटम इंडीकेटर एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस),ने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर निगेटिव रुझान दिखाया है। ऊपर की ओर, निफ्टी को 23,850 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद 24000 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को नीचे की ओर 23,700 पर तत्काल सपोर्ट मिलने की उम्मीद है उसके बाद 23,550 (पिछले सप्ताह के निचले स्तर के पास) पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

Experts views : डेली चार्ट पर बुलिश हरामी क्रॉस पैटर्न दे रहा तेजी के संकेत, बाजार में देखने को मिल सकती है स्मार्ट रिकवरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें