Market Trade setup : कल निफ्टी ने सात महीने के उच्चतम स्तर को छुआ। दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद तेजड़िये पूरी तरह से चार्ज हो गए। 15 मई को निफ्टी 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 25,000 अंक से ऊपर चढ़ गया। निफ्टी बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा से ऊपर बंद हुआ और हायर टॉप और हायर बॉटम के पैटर्न को बनाओ रखे हुए है। औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ मजबूत मार्केट मोमेंटम के भी संकेत हैं। ऐसे में आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के 25,200-25,300 की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद इसका अगला संभावित लक्ष्य 25,500-25,700 होगा। बाजार जानकारों का कहा है कि नीचे की ओर इसके लिए 24,860 (दिसंबर 2024 का हाई) पर सपोर्ट है, जिसके बाद 24,500 अगला बड़ा सपोर्ट है
