Get App

Trade Spotlight: टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, सीएसबी बैंक पर जानें आज आपको कैसे ट्रेडिंग करनी चाहिए

Bajaj Finance पर राय देते हुए GEPL Capital के विज्ञान सांवत ने कहा कि इस शेयर ने 5,600 रुपये के आसपास सपोर्ट लेवल से ऊपर की ओर उछाल दिखाया है। इस स्टॉक में डबल बॉटम पैटर्न का हालिया ब्रेकआउट ऊपर की ओर के रुझान को दर्शा रहा है। इसका मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई पॉजिटिव मोमेंटम दर्शा रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 09, 2023 पर 11:01 AM
Trade Spotlight: टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, सीएसबी बैंक पर जानें आज आपको कैसे ट्रेडिंग करनी चाहिए
Tata Motors पर विज्ञान सावंत ने कहा कि ट्रेडर्स और निवेशकों को 485 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 540 रुपये के लक्ष्य के लिए इस शेयर को खरीदारी करनी चाहिए

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 8 मई को टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत उछलकर 500.5 रुपये पर पहुंच गया। जो पिछले साल 15 फरवरी के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इसने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,658 रुपये पर बंद हुआ। जो पिछले साल 19 दिसंबर के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इसमें औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर लॉन्ग बुलिश कैंडल बना। वहीं सीएसबी बैंक ने भी डेली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जिसमें हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना।

जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स पर GEPL Capital के विज्ञान सांवत की आज के लिए क्या है ट्रेडिंग रणनीति

Bajaj Finance

विज्ञान सावंत ने कहा कि इस शेयर ने 5,600 रुपये के आसपास अपने प्रमुख सपोर्ट लेवल से ऊपर की ओर उछाल दिखाया है। डबल बॉटम पैटर्न का हालिया ब्रेकआउट इस स्टॉक में ऊपर की ओर के रुझान को इंगित कर रहा है। इसका मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) पॉजिटिव मोमेंटम की उपस्थिति को दर्शाते हुए डेली और वीकली टाइमफ्रेम पर 50 अंक से ऊपर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें