कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 8 मई को टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत उछलकर 500.5 रुपये पर पहुंच गया। जो पिछले साल 15 फरवरी के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इसने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,658 रुपये पर बंद हुआ। जो पिछले साल 19 दिसंबर के बाद का उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इसमें औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर लॉन्ग बुलिश कैंडल बना। वहीं सीएसबी बैंक ने भी डेली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जिसमें हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना।