Trade Spotlight : अब जब तक निफ्टी 21,593 पर स्थित अपने पिछले हाई को पार नहीं कर जाता इसके एक सीमित दायरे में ही कारोबार करने की उम्मीद दिख रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 21300-21200 के जोन में तत्काल सपोर्ट है। बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ रही है जिसके चलते वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 9 महीनों के नए हाई पर पहुंच गया है। ये बाजार के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में अब हमें सावधान रहने की जरूरत है। 26 दिसंबर को, निफ्टी 50 इंडेक्स 92 अंक ऊपर 21,441 पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर 71,337 पर बंद हुआ था।