Get App

Trade Spotlight : दीपक नाइट्राइट, डिविस लैब्स और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : मंगलवार को अच्छा रिटर्न देने वाले शेयरों में दीपक नाइट्राइट, डिविस लेबोरेटरीज और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल रहे। दीपक नाइट्राइट के शेयर 21 जनवरी, 2022 के बाद हाई पर पहुंच गए और लगभग 4 फीसदी बढ़कर 2,472 रुपये पर बंद हुए। डिविस लेबोरेटरीज ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 10:04 AM
Trade Spotlight : दीपक नाइट्राइट, डिविस लैब्स और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
मझगांव के स्टॉक में हाल ही में कीमतों में ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिली है जो कि पिछली तेजी के जारी रहने का संकेत है

Trade Spotlight : अब जब तक निफ्टी 21,593 पर स्थित अपने पिछले हाई को पार नहीं कर जाता इसके एक सीमित दायरे में ही कारोबार करने की उम्मीद दिख रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 21300-21200 के जोन में तत्काल सपोर्ट है। बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ रही है जिसके चलते वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 9 महीनों के नए हाई पर पहुंच गया है। ये बाजार के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में अब हमें सावधान रहने की जरूरत है। 26 दिसंबर को, निफ्टी 50 इंडेक्स 92 अंक ऊपर 21,441 पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर 71,337 पर बंद हुआ था।

कल बाजार तेजड़ियों के पक्ष में रहा था क्योंकि एनएसई पर दो गिरते शेयरों के मुकाबले तीन शेयर आगे बढ़े थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.14 फीसदी चढ़ कर बंद हुए थे।

मंगलवार को अच्छा रिटर्न देने वाले शेयरों में दीपक नाइट्राइट, डिविस लेबोरेटरीज और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल रहे। दीपक नाइट्राइट के शेयर 21 जनवरी, 2022 के बाद हाई पर पहुंच गए और लगभग 4 फीसदी बढ़कर 2,472 रुपये पर बंद हुए। डिविस लेबोरेटरीज ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक 4.6 फीसदी उछलकर 3,863.5 रुपये पर बंद हुआ। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स भी लगभग 8 फीसदी की बढ़त के साथ 2,288 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ और मजबूत वॉल्यूम के साथ इसने डेली चार्ट पर अच्छा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

आइए देखते हैं कि अब इन स्टॉक्स पर क्या है आशिका समूह के ओंकार पाटिल की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें