Get App

Trade Spotlight-ईआईएच, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एनएमडीसी में अब क्या करें

Trade Spotlight: कल के कमजोरी वाले महौल में भी ईआईएच, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एनएमडीसी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ईआईएच 4 फीसदी की बढ़त के साथ 168.4 रुपए पर बंद हुआ था। इस स्टॉक कल के कारोबार में औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश इनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इस स्टॉक में आने वाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने का संकेत है

Sunil Matkarअपडेटेड Mar 15, 2023 पर 11:37 AM
Trade Spotlight-ईआईएच, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एनएमडीसी में अब क्या करें
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में भी कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर 371 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

Trade Spotlight: बाजार पिछले 4 कारोबारी सत्रों में 4 फीसदी टूट चुका है। 14 मार्च को बाजार ने पिछले 5 महीने का नया क्लोजिंग लो हिट किया। लेकिन बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार इस समय काफी ओवर शोल्ड दिख रहा है। ऐसे में इसमें अब एक बाउंस देखने को मिल सकता है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI 32 के लेवल पर आ गया है। डेली चार्ट पर RSI के स्ट्रक्चर से एक बुलिश डाइवर्जेंश दिख रहा है। ये बाजार में एक बाउंस आने की संभावना की ओर इशारा कर रहा है।

कल के कारोबार में BSE सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 57900 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 100 अंक गिरकर 17043 के स्तर पर बंद हुआ था। ये निफ्टी का 13 अक्टूबर के बाद का सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

कल के कमजोरी वाले महौल में भी ईआईएच, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एनएमडीसी में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ईआईएच 4 फीसदी की बढ़त के साथ 168.4 रुपए पर बंद हुआ था। इस स्टॉक कल के कारोबार में औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश इनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इस स्टॉक में आने वाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने का संकेत है।

महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव में भी कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर 371 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर ओर लोअर शैडो के साथ एक बिलिश कैंडल बनाया था। ये इस काउंटर में वोलैटिलिटी बने रहने का संकेत है। एनएमडीसी भी कल 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ 116.4 के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक में कल ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली के संकेत मिले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें