Trade Spotlight: बाजार पिछले 4 कारोबारी सत्रों में 4 फीसदी टूट चुका है। 14 मार्च को बाजार ने पिछले 5 महीने का नया क्लोजिंग लो हिट किया। लेकिन बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार इस समय काफी ओवर शोल्ड दिख रहा है। ऐसे में इसमें अब एक बाउंस देखने को मिल सकता है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI 32 के लेवल पर आ गया है। डेली चार्ट पर RSI के स्ट्रक्चर से एक बुलिश डाइवर्जेंश दिख रहा है। ये बाजार में एक बाउंस आने की संभावना की ओर इशारा कर रहा है।