Trade Spotlight : 11 सितंबर का दिन बाजार के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। G20 शिखर सम्मेलन के बाद, बैंकिंग, आईटी, ऑटो, इंफ्रा और एफएमसीजी शेयरों के सोपर्ट से निफ्टी 50 इंडेक्स 20000 अंकों के मील के पत्थर तक पहुंच गया। बाजार जानकारों का कहना है कि अब आगे 20200 निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस का काम कर सकता है। इसके बाद निफ्टी के लिए 20500 का स्तर अगला लक्ष्य होगा। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि आने वाले दिनों में 19900-19800 का सपोर्ट टूटना नहीं चाहिए। हालांकि अब तक की जोरदार रैली के बाद कुछ कंसोलीडेशन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
