Trade Spotlight : बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 21,900-21,800 के स्तर पर दिख रहे सपोर्ट के साथ बाजार में सकारात्मक रुझान बने रहने और निकट अवधि में इसके 22,200-22,500 के स्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है। बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से हायर हाई, हायर लो स्तर का गठन,आरएसआई (relative strength index) जैसे मोमेंटम इंडीकेटर में सकारात्मक रुझान और अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज में मजबूत वॉल्यूम से संकेत मिलता है कि बाजार का रुझान काफी हद तक तेजी के पक्ष में है।