Trade Spotlight : 5 अक्टूबर का दिन बाजार के लिए अच्छा रहा। निफ्टी एक बार फिर 19500 के ऊपर जाता दिखा था। आज आने वाली आरबीआई पॉलीसी के पहले बाजार में तेजी देखने को मिली थी। बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 19600-19700 पर अगले रजिस्टेंस नजर आ रहे हैं। वहीं, नीचे की तरफ 19500 और फिर 19350 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। कल बाजार में लगातार दो दिनों से चल रही गिरावट थमती दिखी थी। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछलकर 65632 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 110 अंक बढ़कर 19546 पर बंद हुआ था।