Get App

Trade Spotlight:अमारा राजा बैटरीज, गुजरात गैस और केईआई इंडस्ट्रीज में अब क्या करें?

अमारा राजा बैटरीज,गुजरात गैस और केईआई इंडस्ट्रीज में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। अमारा राजा बैटरीज कल करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 594 को स्तर पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 11:08 AM
Trade Spotlight:अमारा राजा बैटरीज, गुजरात गैस और केईआई इंडस्ट्रीज में अब क्या करें?

कल आए यूनियन बजट ने बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया और निफ्टी इंट्राडे में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल करते दिखा। लेकिन कल के कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में अडानी समूह के शेयरों, इंश्योरेंस कंपनियों और बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली ने बजट के दिन की सारी बढ़त को साफ कर दिया। कारोबार के अंत में बाजार मिलाजुला बंद हुआ। सेंसेक्स कल 150 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 59708 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 17616 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर और लोअर विक्स के साथ बियरिश कैंडल बनाया था। ये हाई वेव पैटर्न जैसा दिखता। इससे बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव के संकेत मिलते हैं।

कल को कारोबार में लॉर्ज कैप की तुलना में मिड और स्मॉलकैप अंडरपरफार्म करते दिखे थे। जिसके चलते मार्केट ब्रेड्थ कमजोर थी। इसका मतलब ये है कि कल के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों की तुलना में गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स कल करीब 1 फीसदी टूटा था। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी गिरा था। कल NSE पर हर एक बढ़ने वाले शेयर पर तीन गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja),गुजरात गैस (Gujarat Gas) और केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। अमारा राजा बैटरीज कल करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 594 को स्तर पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। साथ ही इसमें हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन भी देखने को मिला था।

गुजरात गैस भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 472 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली का संकेत है। कल इस स्टॉक का वॉल्यूम भी काफी हाई रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें