कल आए यूनियन बजट ने बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया और निफ्टी इंट्राडे में 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल करते दिखा। लेकिन कल के कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में अडानी समूह के शेयरों, इंश्योरेंस कंपनियों और बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली ने बजट के दिन की सारी बढ़त को साफ कर दिया। कारोबार के अंत में बाजार मिलाजुला बंद हुआ। सेंसेक्स कल 150 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 59708 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 17616 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर और लोअर विक्स के साथ बियरिश कैंडल बनाया था। ये हाई वेव पैटर्न जैसा दिखता। इससे बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव के संकेत मिलते हैं।
