Get App

Trade Spotlight: अब तक इन शेयरों ने खूब मचाया धमाल, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगा ये कमाल

कल के कारोबार में Jubilant Ingrevia,Bank of India और Mrs Bectors Food में जोरदार एक्शन देखने को मिला था और ये धारा के विपरीत तैरते दिखे थे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 10:16 AM
Trade Spotlight: अब तक इन शेयरों ने खूब मचाया धमाल, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगा ये कमाल
Jubilant Ingrevia में अभी भी अपट्रेंड ऑन है। जिनके पास है बने रहें। वर्तमान लेवल पर नई खरीद भी की जा सकती है

9 नवंबर को बुल्स अमेरिका के अक्टूबर महीने के महंगाई आंकड़ों के आने के पहले सतर्क नजर आए और बाजार सुस्ताता नजर आया। कुल मिला कर बुधवार के दिन बाजार काफी वोलेटाइल रहा। Sensex 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंक गिरकर 18157 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप में 0.7 फीसदी और 0.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

कल के कारोबार में Jubilant Ingrevia,Bank of India और Mrs Bectors Food में जोरदार एक्शन देखने को मिला था और ये धारा के विपरीत तैरते दिखे थे। बैंक ऑफ इंडिया कल 9 फीसदी की तेजी के साथ 77 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था। इस शेयर में लगातार चौथे दिन तेजी देखने के मिली थी। वैसे बुधवार को पूरे पीएसयू बैंक बास्केट में ही जोरदार तेजी देखने को मिली थी।

Jubilant Ingrevia में भी बुधवार को 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और ये 557 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। कल ये शेयर अपने 1 महीने के हाई के करीब बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।

Mrs. Bectors Food Specialities भी कल के कारोबार में 5.5 फीसदी के तेजी के साथ 414.8 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने डेली टाइम फ्रेम पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया था। इसने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई बनाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें