9 नवंबर को बुल्स अमेरिका के अक्टूबर महीने के महंगाई आंकड़ों के आने के पहले सतर्क नजर आए और बाजार सुस्ताता नजर आया। कुल मिला कर बुधवार के दिन बाजार काफी वोलेटाइल रहा। Sensex 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46 अंक गिरकर 18157 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप में 0.7 फीसदी और 0.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।