पिछले हफ्ते निफ्टी एक छोटे दायरे में ही ऊपर-नीचे होता रहा। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया जो इस बात का संकेत है कि बाजार की दिशा साफ नहीं है। लेकिन इंडेक्स हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन के साथ तेजी का ट्रेंड कायम रखने में कामयाब रहा। बाजार में वोलैटिलिटी भी 1 महीने के निचले स्तरों पर आती दिखी है। ये इस बात का संकेत है कि एक बार वर्तमान रेंजबाउंड कारोबार से बाहर निकले के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 18028 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 60622 के स्तर पर बंद हुआ था।