Get App

Trade Spotlight:मैक्रोटेक डेवलपर्स, एनएचपीसी और स्वान एनर्जी में अब क्या करें?

पिछले कारोबारी दिन Macrotech Developers 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1122 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वीकली स्केल पर इस स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक पिछले दो हफ्तों की सारी गिरावट की भरपाई करता दिखा था। शुक्रवार को NHPC के शेयरों में भी जोरदार तेजी आई थी

Sunil Matkarअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 12:39 PM
Trade Spotlight:मैक्रोटेक डेवलपर्स, एनएचपीसी और स्वान एनर्जी में अब क्या करें?
पिछले हफ्ते स्वॉन एनर्जी भी फोकस में रहा था। शुक्रवार को ये शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर 362 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था

पिछले हफ्ते निफ्टी एक छोटे दायरे में ही ऊपर-नीचे होता रहा। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया जो इस बात का संकेत है कि बाजार की दिशा साफ नहीं है। लेकिन इंडेक्स हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन के साथ तेजी का ट्रेंड कायम रखने में कामयाब रहा। बाजार में वोलैटिलिटी भी 1 महीने के निचले स्तरों पर आती दिखी है। ये इस बात का संकेत है कि एक बार वर्तमान रेंजबाउंड कारोबार से बाहर निकले के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 18028 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 60622 के स्तर पर बंद हुआ था।

ब्रॉडर मार्केट में शुक्रवार को बिकवाली देखने को मिली थी। Nifty Midcap इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty smallcap इंडेक्स 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन Macrotech Developers 10 फीसदी की बढ़त के साथ 1122 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वीकली स्केल पर इस स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक पिछले दो हफ्तों की सारी गिरावट की भरपाई करता दिखा था। शुक्रवार को NHPC के शेयरों में भी जोरदार तेजी आई थी। ये शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी की ते जी लेकर 42.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये स्टॉक पिछले कारोबारी तिन पिछले 4 हफ्तों का कंसोलीडेशन रेंज तोड़ता दिखा था।

पिछले हफ्ते स्वॉन एनर्जी भी फोकस में रहा था। शुक्रवार को ये शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर 362 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी वीकली टाइम फ्रेम पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें