Get App

Trade Spotlight-सुजलान एनर्जी, IDBI बैंक और यस बैंक में अभी बने रहें या अब निकलें?

Suzlon Energy कल 2 फीसदी की तेजी लेकर 10.20 रुपए के अपनी तीन महीने के हाई पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया था। इस स्टॉक में कल लगातार दूसरे दिन हायर हाई हायर लोज बनते दिखे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2022 पर 10:15 AM
Trade Spotlight-सुजलान एनर्जी, IDBI बैंक और यस बैंक में अभी बने रहें या अब निकलें?
Suzlon Energy: इस स्टॉक का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है जिन ट्रेडरों के पास ये शेयर हैं वे चाहें ते अभी इसमें बने रहें

6 दिसंबर का दिन बाजार के लिए एक और कंसोलीडेशन वाला दिन रहा। आरबीआई की पॉलिसी आने के पहले कल बाजार ठहराव लेता दिखा। निफ्टी 18500 और 18600 पर अच्छा सपोर्ट लेता नजर आया है। आने वाले दिनों में भी ये स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेंगे। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए हाल का स्विंग हाई फिर उसके बाद 19000 का स्तर रजिस्टेंस का काम करेगा। निफ्टी में कल 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और ये 18643 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ओपनिंग से ज्यादा की क्लोजिंग देते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था। वहीं, सेंसेक्स कल 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के बाद 62626 के स्तर पर बंद हुआ था।

कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ तो Smallcap 100 इंडेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में Suzlon Energy,IDBI Bank और Yes Bank में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था।

Suzlon Energy कल 2 फीसदी की तेजी लेकर 10.20 रुपए के अपनी तीन महीने के हाई पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया था। इस स्टॉक में कल लगातार दूसरे दिन हायर हाई हायर लोज बनते दिखे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें