6 दिसंबर का दिन बाजार के लिए एक और कंसोलीडेशन वाला दिन रहा। आरबीआई की पॉलिसी आने के पहले कल बाजार ठहराव लेता दिखा। निफ्टी 18500 और 18600 पर अच्छा सपोर्ट लेता नजर आया है। आने वाले दिनों में भी ये स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेंगे। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए हाल का स्विंग हाई फिर उसके बाद 19000 का स्तर रजिस्टेंस का काम करेगा। निफ्टी में कल 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और ये 18643 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ओपनिंग से ज्यादा की क्लोजिंग देते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था। वहीं, सेंसेक्स कल 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के बाद 62626 के स्तर पर बंद हुआ था।
