ट्रेड टेंशन कम होने से दुनिया भर के बाजारों में खुशी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में भी जोरदार बढ़त देखऩे को मिली। प्री-बजट रैली में सीमेंस, ट्रेट और नेस्ले ने नई ऊंचाई हासिल की। बजट से पहले प्रॉपर्टी शेयरों ने भी जोरदार छलांग लगाई। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स अपने 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। टू- व्हीलर शेयरों में भी आज नई बहार देखने को मिली लेकिन फॉर व्हीलर की जून ब्रिकी में नरमी के चलते मारुति और अशोक लैलेंड जैसे शेयरों में दबाव देखऩे को मिला।