Get App

Traders call : LIC और RIL में ऊपरी स्तरों पर हुए हैं ट्रैप, तो जानिए अब क्या होनी चाहिए रणनीति

प्रकाश ने कहा कि LIC के चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि शायद 825 रूपए के आसपास इसको फिर सपोर्ट मिले। अगर लंबे नजरिए से लिया है तो स्टॉक में बने रहें। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर प्रकाश ने कहा कि इस स्टॉक में भी ट्रेंडिंग के लिहाज से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 1:04 PM
Traders call : LIC और RIL में ऊपरी स्तरों पर हुए हैं ट्रैप, तो जानिए अब क्या होनी चाहिए रणनीति
प्रकाश ने कहा कि ट्रेंडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज में आपको कभी-कभी नुकसान हो सकता है लेकिन निवेश के नजरिए से ये बहुत ही शानदार स्टॉक है

Traders call :  LIC के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये शेयर 1.35 रुपए यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 907 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री 2.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1267 रुपए के आसपास दिख रहा है। prakashgaba.com के प्रकाश गाबा एलआईसी से शेयरों पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह शेयर काफी मुश्किल स्थित में है। अब तक ये 1000 रुपए का स्तर पार नहीं कर जाता इसमें स्ट्रेंथ नहीं आएगी। एलआईसी में वीकनेस है। 920 रुपए के आसपास सपोर्ट था, वह भी अब टूट चुका है। इसमें अभी और गिरावट की संभावना है।

LIC में लंबे नजरिए से बने रहने की सलाह

प्रकाश ने आगे कहा कि LIC के चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि शायद 825 रूपए के आसपास इसको फिर सपोर्ट मिले। अगर लंबे नजरिए से लिया है तो स्टॉक में बने रहें, नहीं तो लॉस बुक करके निकल जाएं। लेकिन अगर नजरिया लॉन्ग टर्म का हो तो होल्ड करने में कोई नुकसान नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें