Traders call : LIC के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये शेयर 1.35 रुपए यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 907 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री 2.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 1267 रुपए के आसपास दिख रहा है। prakashgaba.com के प्रकाश गाबा एलआईसी से शेयरों पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह शेयर काफी मुश्किल स्थित में है। अब तक ये 1000 रुपए का स्तर पार नहीं कर जाता इसमें स्ट्रेंथ नहीं आएगी। एलआईसी में वीकनेस है। 920 रुपए के आसपास सपोर्ट था, वह भी अब टूट चुका है। इसमें अभी और गिरावट की संभावना है।
