Nifty Outlook and Strategy : 13 नवंबर को बेंचमार्क निफ्टी और बैंक निफ्टी को इंट्राडे में 200 DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) तक फिसल गए। बाजार पर मंदड़िए हावी रहे । दोनों इंडेक्सों ने लगातार दो दिनों तक दैनिक चार्ट पर लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाई है। इसलिए, अगर निफ्टी 200 DEMA (23,540) से नीचे टूटता है तो यह 23,200 तक गिर सकता है, उसके बाद इसमें 23,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 23,800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। 200 DEMA (49,900) से नीचे एक निर्णायक गिरावट बैंक निफ्टी को अगस्त के निचले स्तर 49,650 तक ले जा सकती है। रिवर्सल की स्थिति में बैंक निफ्टी के लिए 50,800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।