NIfty Trading Plan : निफ्टी और बैंक निफ्टी में खरीदारों की दिलचस्पी बनी हुई है। ये दोनों इंडेक्स शॉर्ट-टू-मीडियम-टर्म (10, 20 और 50-डे ईएमए) मूविंग एवरेज से ऊपर चढ़ गये हैं। बैंक निफ्टी तो क सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (10, 20, 50, 100 और 200-दिवसीय ईएमए) से ऊपर बंद हुआ था। ये बाजार में मजबूती का संकेत है। अगर निफ्टी 23,000 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता तो शॉर्ट टर्म में इसमें 23,300-23,400 का टारगेट देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी को 50,000 अंक से ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो इसमें 50,650 और उसके बाद 51,100 तक का लेवल देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,900 पर अहम सपोर्ट है।