Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी नई तेजी पकड़ने से पहले कंसोलीडेट होंगे?

Nifty Outlook : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 आगामी कारोबारी सत्रों (संभावित कंसोलीडेशन के बावजूद) में 22,700-22,800 तक की अपनी रैली को जारी रख सकता है। जब तक निफ्टी के लिए 22,200 का सपोर्ट बना रहेगा इसमें तेजी की संभावना भी बनी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 10:06 AM
Trading Plan:  क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी नई तेजी पकड़ने से पहले कंसोलीडेट होंगे?
चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,000, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,200, 47,900 पर सपोर्ट है। अगर रुख बदलने के संकेत दिखाई दें तो 48,500 और 48,200 के स्तर के पास गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें

Market Trend : पिछले दो कारोबारी सत्रों में अच्छी तेजी हासिल करके निफ्टी न केवल 10-डे ईएमए से ऊपर चला गया। बल्कि 28 फरवरी को बने बियरिस गैप को भी भर दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 आगामी कारोबारी सत्रों (संभावित कंसोलीडेशन के बावजूद) में 22,700-22,800 तक की अपनी रैली को जारी रख सकता है। जब तक निफ्टी के लिए 22,200 का सपोर्ट बना रहेगा इसमें तेजी की संभावना भी बनी रहेगी। ट्रिपल-बॉटम रिवर्सल पैटर्न फॉर्मेशन को ध्यान में रखते हुए बैंक निफ्टी मजबूत स्थिति में दिख रहा है। जब तक 48,000-47,800 पर स्थित सपोर्ट कायम रहेगा तब तक इसके 48,800-49,000 की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,700, 23,000, 23,200 पर रेजिस्टेंस और 22,200, 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 13 मार्च की एक्पायरी वाली 22,700 स्ट्राइक कॉल को 87.50 रुपये पर बेचकर और 22,500 स्ट्राइक कॉल को 184 रुपये पर खरीदकर बुल कॉल स्प्रेड रणनीति इस्तेमाल सकते हैं। स्टॉप-लॉस के लिए इस ट्रेड को अधिकतम मार्क-टू-मार्केट (MTM) नुकसान 4,500 रुपये पर सीमित करके रखा जा सकता है। लक्ष्य के लिए 7,695 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक ट्रेड में बने रहें।

चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 22,200, 22,000 पर सपोर्ट है। अगर बाजार में रिवर्सल के संकेत दिखाई दें तो 24,400 और 24,200 के स्तर के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदने पर विचार करें। क्लोजिंग बेसिस पर 22,000 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,000 और 23,400 के स्तरों को लक्ष्य बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें