Market Trend : पिछले दो कारोबारी सत्रों में अच्छी तेजी हासिल करके निफ्टी न केवल 10-डे ईएमए से ऊपर चला गया। बल्कि 28 फरवरी को बने बियरिस गैप को भी भर दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 आगामी कारोबारी सत्रों (संभावित कंसोलीडेशन के बावजूद) में 22,700-22,800 तक की अपनी रैली को जारी रख सकता है। जब तक निफ्टी के लिए 22,200 का सपोर्ट बना रहेगा इसमें तेजी की संभावना भी बनी रहेगी। ट्रिपल-बॉटम रिवर्सल पैटर्न फॉर्मेशन को ध्यान में रखते हुए बैंक निफ्टी मजबूत स्थिति में दिख रहा है। जब तक 48,000-47,800 पर स्थित सपोर्ट कायम रहेगा तब तक इसके 48,800-49,000 की ओर बढ़ने की उम्मीद है।
