Nifty Trading Plan : 20 मई को हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी और बैंक निफ्टी दबाव में आ गए। इसके बावजूद निफ्टी ने 24,500-25,116 (पिछले गुरुवार का लोअर हाई) की रेंज के अंदर कारोबार करना जारी रखा। हालांकि, इंडिया VIX में बढ़त तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है।बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 24,500 से नीचे आता है, तो इसे 24,380 (बुलिश गैप का ऊपरी छोर) पर सपोर्ट मिल सकता है, जबकि ऊपरी स्तर पर इसे 25,000-25,116 के जोन में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अगर करेक्शन बढ़ता है तो बैंक निफ्टी 54,560 पर सपोर्ट ले सकता है, उसके बाद 54,500 पर इसके लिए अगला सपोर्ट होगा। ऊपर की ओर इसके लिए 55,500-55,700 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।