Trading Strategy : बाजार में रिकवरी की कोशिशें नाकाम हो गई हैं। निफ्टी करीब 170 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25900 के नीचे आ गया है। आज भारती, रिलायंस, INFOSYS और HDFC बैंक ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी 250 प्वाइंट नीचे नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। मेटल शेयरों में आज मुनाफावसूली रही है। मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसला है। साथ ही फार्मा, FMCG और IT में भी दबाव दिखा है। वहीं सरकारी बैंक और चुनिंदा कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी नजर आई है।
