Tridhya Tech IPO Listing: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज और सॉल्यूशन्स मुहैया कराने वाली त्रिध्या टेक (Tridhya Tech) के आईपीओ में निवेशकों ने भर-भरकर पैसे लगाए थे लेकिन लिस्टिंग ने निराश कर दिया। यह आईपीओ ओवरऑल 72.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था और आज लगभग फ्लैट भाव पर लिस्ट हुआ है। इसके शेयर 42 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर इसकी एंट्री 42 रुपये पर हुई ही हुई यानी कि निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद यह मजबूत हुआ और दिन के आखिरी में 44.10 रुपये (Tridhya Tech Share Price) के अपर सर्किट पर बंद हुआ।