20 जनवरी को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स के लिए एक खास दिन रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप इसी दिन अपने दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट में प्रवेश करने वाले हैं। नए कार्यकाल में ट्रंप की नीतिया क्या रहेंगी, यह दुनिया भर के निवेशकों और सरकारों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। खासतौर से भारत में ट्रंप की नीतियो का कम से कम 6 सेक्टर्स पर काफी असर पड़ने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा TCS, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और राजेश एक्सपोर्ट्स समेत कई स्टॉक्स भी उनकी नीतियों से प्रभावित हो सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
