White Paper on Trump Tariffs : चीन पर US का 104 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो गया है। बाजार दिल थामकर इंतजार कर रहा था कि US के टैरिफ के सामने चीन क्या करता है। चीन का जवाब भी आ गया। इसके बाद US फ्यूचर्स में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखी। इस बीच चीन ने US टैरिफ पर एक व्हाइट पेपर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि US टेक ट्रांसफर का वादा पूरा करने में विफल रहा है। US ने फूड, एग्री प्रोडक्ट्स, फॉरेक्स और वित्तीय मामले के वादे भी पूरे नहीं किए हैं। MFN (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का स्टेटस हटाना WTO नियमों का उल्लंघन है। इससे ग्लोबल इकोनॉमिक ऑर्डर बिगड़ेगा।