मार्केट के फंडामेंटल आउटलुक पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ रहे Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा। इनको इन्वेस्टमेंट की दुनिया में करीब 3 दशक का अनुभव है। इनका इक्विटी और फिक्सड इनकम जैसे एसेट क्लास में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। मिहिर वोरा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में भी काम कर चुके हैं। आइये मिहिर जी समझते हैं कि अमेरिका में ट्रंप की वापसी से क्या बाजार के सेंटिमेंट और सुधरेंगे? और करेक्शन के इस दौर में कहां ज्यादा फोकस करना चाहिए -लार्जकैप या फिर मिड और स्मॉलकैप पर।