Get App

नॉर्मल शेयर की बजाय TVS Motors बोनस में देगी NCRPS, समझें इसका मतलब

TVS Motors Share Price: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के बोर्ड ने बोनस में नॉर्मल इक्विटी शेयर की बजाय नॉन-कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर (NCRPS) देने का ऐलान किया है। इस ऐलान का आज शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। जानिए नॉन-कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर क्या होते हैं और यह किस रेश्यो में जारी होगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 4:42 PM
नॉर्मल शेयर की बजाय TVS Motors बोनस में देगी NCRPS, समझें इसका मतलब
TVS Motors Share Price: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है।

TVS Motors Share Price: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके तहत शेयरहोल्डर्स को नॉर्मल इक्विटी शेयर नहीं मिलेंगे बल्कि कंपनी नॉन-कवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर (NCRPS) बांटेगी। इस ऐलान का आज शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1.03 फीसदी की मजबूती के साथ 2055.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी उछलकर 2085.55 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल 29 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1022.60 रुपये और इस महीने की शुरुआत में 7 मार्च 2024 को एक साल के हाई 2313.90 रुपये पर था।

NCRPS का क्या है मतलब

टीसीएस मोटर ने बोनस में नॉर्मल इक्विटी शेयर की बजाय नॉन-कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर (NCRPS) देने का ऐलान किया है। ये ऐसे शेयर होते हैं जो शेयरहोल्डर्स को जारी किए जाते हैं लेकिन इन्हें इक्विटी शेयरों में नहीं बदला जा सकता है। ये प्रिफरेंस शेयर हैं और इन्हें होल्ड करने पर कंपनी के फैसलों के लिए वोटिंग राइट्स नहीं मिलेगा। इस शेयर को जारी करने पर कंपनी का न तो इक्विटी बेस बढ़ेगा और न ही कर्ज बढ़ेगा। इस प्रकार के शेयरों को तुरंत देने की जरूरत नहीं पड़ती है और ये कम्यूलेटिव होते हैं। रिडेम्प्शन के समय शेयरहोल्डर्स को कैश मिल जाता है।

TVS Motors किस रेश्यो में बांटेगी NCRPS?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें