TVS Motors Share Price: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके तहत शेयरहोल्डर्स को नॉर्मल इक्विटी शेयर नहीं मिलेंगे बल्कि कंपनी नॉन-कवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर (NCRPS) बांटेगी। इस ऐलान का आज शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1.03 फीसदी की मजबूती के साथ 2055.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी उछलकर 2085.55 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल 29 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1022.60 रुपये और इस महीने की शुरुआत में 7 मार्च 2024 को एक साल के हाई 2313.90 रुपये पर था।