Nykaa Stock Price: ब्रोकरेज फर्म UBS ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका के शेयर को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही 200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Nykaa के ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट का प्रदर्शन सकारात्मक रूप से हैरान करता है। BPC सेगमेंट की ग्रोथ में सुधार हो रहा है और प्रतिस्पर्धी दबावों के बावजूद मार्जिन बढ़ रहा है।