UCO Bank Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के निवेशकों के लिए 5 फरवरी का दिन शानदार रहा। शेयर 19 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा और 8 साल के हाई पर पहुंच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बड़ी डील्स में 0.02% शेयरों का लेनदेन हुआ है। एक डील में 10.8 लाख शेयर और दूसरी डील में 16.2 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। शेयर में जमकर खरीद हो रही है, जिससे कीमत रोज नई ऊंचाई छू रही है। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है, जब यूको बैंक का शेयर चढ़ा है।