Get App

UCO Bank Share Price 8 साल के हाई पर, 19% से ज्यादा की आई तेजी

UCO Bank Share Price: वित्त वर्ष 2023-24 के दिसंबर तिमाही नतीजों की बात करें तो यूको बैंक के शुद्ध मुनाफे को सालाना आधार पर 23 प्रतिशत का झटका लगा और यह 502.8 करोड़ रुपये पर आ गया। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है, जब यूको बैंक का शेयर चढ़ा है। 5 फरवरी को सुबह शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 51.40 रुपये पर खुला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:37 PM
UCO Bank Share Price 8 साल के हाई पर, 19% से ज्यादा की आई तेजी
UCO Bank Share के लिए अपर प्राइस बैंड 20% की तेजी के साथ 60.81 रुपये है।

UCO Bank Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के निवेशकों के लिए 5 फरवरी का दिन शानदार रहा। शेयर 19 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा और 8 साल के हाई पर पहुंच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बड़ी डील्स में 0.02% शेयरों का लेनदेन हुआ है। एक डील में 10.8 लाख शेयर और दूसरी डील में 16.2 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। शेयर में जमकर खरीद हो रही है, जिससे कीमत रोज नई ऊंचाई छू रही है। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है, जब यूको बैंक का शेयर चढ़ा है।

5 फरवरी को सुबह शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 51.40 रुपये पर खुला। देखते ही देखते यह पिछले बंद भाव से 19.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.65 रुपये के हाई पर पहुंच गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57.74 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20% की तेजी के साथ 60.81 रुपये है।

एक साल में UCO Bank शेयर 83% उछला

पिछले एक साल में शेयर ने करीब 83 प्रतिशत की तेजी देखी है। बैंक में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 95.39 प्रतिशत और पब्लिक की 4.61 प्रतिशत थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें