UltraTech News: इंडिया सीमेंट्स की मेजॉरिटी हिस्सेदारी को दिग्गज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट खरीद रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट के सीएफओ अतुल डागा ने सोमवार को निवेशकों को पोस्ट-अर्निंग्स कॉल में कहा कि इस खरीदारी में कंपनी को कोई बड़ी चुनौती नहीं दिख रही है। कंपनी ने जुलाई 2024 में इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण का ऐलान किया था। अल्ट्राटेक दक्षिणी बाजारों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अदाणी सीमेंट के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के साथ टक्कर ले रही है। कंपनी को अधिग्रहण के लिए कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से सवालों का एक सेट मिला है जोकि आम बात है। इसमें दोनों कंपनियों की क्षमता और दोनों के मिलने पर टोटल कैपेसिटी से कुछ मार्केट में मोनोपॉली की स्थिति बन जाएगी या नहीं, इसे लेकर सवाल पूछे गए हैं। अतुल का कहना है कि इस वित्त वर्ष में सीसीआई की मंजूरी मिल सकती है।