महाराष्ट्र में महायुति के प्रचंड बहुमत को बाजार ने जोरदार सालामी दी है। पिछले दो दिन में निफ्टी ने करीब 1000 अंक की दौड़ लगाई है। हालांकि आज बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। 10.20 बजे के आसपास निफ्टी 37.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,177.15 के स्तर पर दिख रहा है। इस जीत के बाद की तेजी कितनी चलेगी और इस तेजी में बाजार के दिग्गजों को क्या पसंद आ रहा है, इसपर बात करने के लिए कंप्लीट सर्किल के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा, prakashdiwan.in के Prakash Diwan और निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के CEO राहुल अरोड़ा जुड़े और उन्होंने बताया कि अब उनकी किन शेयरों पर नजर है।