Budget 2025: सरकार को ऐसे वक्त यूनियन बजट पेश करने जा रही है, जब जीडीपी ग्रोथ सुस्त पड़ गई है और वैश्विक स्थितियां अनिश्चित हैं। इससे भी बड़ी बात यह कि बीते चार महीनों से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। इससे निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में स्टॉक मार्केट इनवेस्टर्स की नजरें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं। उन्हें उम्मीद है कि वित्तमंत्री ऐस ऐलान करेंगी, जो स्टॉक मार्केट का मूड बदल सकते हैं। सवाल है कि क्या निवेशकों को यूनियन बजट आने से पहले शेयरों में निवेश करना चाहिए?