Get App

Union Budget 2025: क्या यूनियन बजट से पहले आपको शेयरों में निवेश करना चाहिए?

Union Budget 2025: यूनियन बजट ऐसे वक्त पेश होने जा रहा है, जब इकोनॉमी सुस्त पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ उत्साहजनक नहीं है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिकी सरकार की पॉलिसी को लेकर अनुमान लगाना मुश्किल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 6:31 PM
Union Budget 2025: क्या यूनियन बजट से पहले आपको शेयरों में निवेश करना चाहिए?
बाजार के प्रमुख सूचकांक सितंबर 2024 के अपने ऑल-टाइम हाई से काफी गिर चुके हैं।

Budget 2025: सरकार को ऐसे वक्त यूनियन बजट पेश करने जा रही है, जब जीडीपी ग्रोथ सुस्त पड़ गई है और वैश्विक स्थितियां अनिश्चित हैं। इससे भी बड़ी बात यह कि बीते चार महीनों से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। इससे निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में स्टॉक मार्केट इनवेस्टर्स की नजरें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं। उन्हें उम्मीद है कि वित्तमंत्री ऐस ऐलान करेंगी, जो स्टॉक मार्केट का मूड बदल सकते हैं। सवाल है कि क्या निवेशकों को यूनियन बजट आने से पहले शेयरों में निवेश करना चाहिए?

बीते एक महीने में मिडकैप-स्मॉलकैप में ज्यादा गिरावट

बाजार के प्रमुख सूचकांक सितंबर 2024 के अपने ऑल-टाइम हाई से काफी गिर चुके हैं। पिछले कुछ हफ्तों में गिरावट बढ़ी है। Sensex और Nifty के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट आई है। इसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली का बड़ा हाथ है। इंडिया में ग्रोथ सुस्त पड़ती दिख रही है। उधर, अमेरिका डॉलर में मजबूती का रुख है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी बढ़ी है। नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसीज को लेकर अनिश्चितता है। इसका असर FIIs पर पड़ा है।

सरकार का फोकस फिस्कल कंसॉलिडेशन पर बना रहेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें