एल्कोहॉलिक बेवरेज कंपनी यूनाइडेड ब्रूअरीज (United Breweries) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ और बाजार ने इस फैसले का शानदार स्वागत किया है। कंपनी ने विवेक गुप्ता को नया एमडी और सीईओ बनाने का ऐलान किया है। इस ऐलान पर निवेशक शेयर खरीदने टूट पड़े। इसके चलते इंट्रा-डे में शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 5.03 फीसदी की बढ़त के साथ 1660 रुपये के भाव (United Breweries Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.87 फीसदी उछलकर 1673.15 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। यह शेयर पिछली चार तिमाहियों के ईपीएस (प्रति शेयर आय) के मुकाबले 140.04 गुने भाव पर है जिसके हिसाब से पियर्स के मुकाबले यह महंगा शेयर है।