Get App

United Breweries के नए बॉस का मार्केट में शानदार स्वागत, 6% चढ़ गए शेयर

एल्कोहॉलिक बेवरेज कंपनी यूनाइडेड ब्रूअरीज (United Breweries) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ और बाजार ने इस फैसले का शानदार स्वागत किया है। कंपनी ने विवेक गुप्ता को नया एमडी और सीईओ बनाने का ऐलान किया है। इस ऐलान पर निवेशक शेयर खरीदने टूट पड़े। इसके चलते इंट्रा-डे में शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। जानिए कौन हैं नए सीईओ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 3:38 PM
United Breweries के नए बॉस का मार्केट में शानदार स्वागत, 6% चढ़ गए शेयर
United Breweries किंगफिशर ब्रांड नाम से बियर की बिक्री करती है और यह हेनकेन ग्रुप (Heineken Group) की कंपनी है।

एल्कोहॉलिक बेवरेज कंपनी यूनाइडेड ब्रूअरीज (United Breweries) में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ और बाजार ने इस फैसले का शानदार स्वागत किया है। कंपनी ने विवेक गुप्ता को नया एमडी और सीईओ बनाने का ऐलान किया है। इस ऐलान पर निवेशक शेयर खरीदने टूट पड़े। इसके चलते इंट्रा-डे में शेयर करीब 6 फीसदी उछल गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 5.03 फीसदी की बढ़त के साथ 1660 रुपये के भाव (United Breweries Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.87 फीसदी उछलकर 1673.15 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। यह शेयर पिछली चार तिमाहियों के ईपीएस (प्रति शेयर आय) के मुकाबले 140.04 गुने भाव पर है जिसके हिसाब से पियर्स के मुकाबले यह महंगा शेयर है।

कौन हैं नए एमडी और सीईओ Vivek Gupta

यूनाइटेड ब्रूअरीज के नए एमडी और सीईओ विवेक गुप्ता इससे पहले बी2बी प्लेटफॉर्म उड़ान (Udaan) में चीफ बिजनेस ऑफिसर थे। अब उन्हें नई जिम्मेदारी 25 सितंबर 2023 को मिलेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। विवेक आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनी हैं और उन्होंने करीब 20 साल तर पीएंडजी ग्रुप (प्रॉक्टर एंड गैंबल ग्रुप) में कई पदों पर काम किया था। उड़ान में आने से पहले वह पीएंडजी ग्रुप के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कारोबार के एमडी थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें