Top F&O Calls: बाजार फिलहाल गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 245 अंकों और सेंसेक्स में 840 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो आरबीएल बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी टेक सर्विसेस, रैमको सीमेंट, एमसीएक्स, एंजेल वन, टाटा एलेक्सी, एमफैसिस और पीएफसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। अदाणी ग्रीन, गेल, डॉ रेड्डीज, एनएमडीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, एसआरएफ, हिंडाल्को, डिवीज लैब और डेलीवरी के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-