UPL News: केमिकल कंपनी यूपीएल ने अपनी हाइब्रिड सीड्स सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज में पीई इंवेस्टमेंट फर्म अल्फा वेव ग्लोबल के 35 करोड़ डॉलर (करीब 2950 करोड़ रुपये) के रणनीतिक निवेश का ऐलान किया है। इसमें 25 करोड़ डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) की सेकंडरी स्टेक सेल भी शामिल है। इस लेन-देन में एडवांटा में 10 करोड़ डॉलर का प्राथमिक इक्विटी निवेश भी शामिल है। यूपीएल ने इसके बारे में 19 नवंबर को देर शाम एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी। हिस्सेदारी की इस बिक्री के अलावा कंपनी ने आज 20 नवंबर को 3378 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का ऐलान किया। इस प्रकार कंपनी 5550 करोड़ रुपये जुटाने की स्थिति में है। इससे कंपनी की विस्तार योजनाओं और डीलेवरेज की कोशिशों को सहारा मिलेगा।
