केमिकल सेक्टर की कंपनी UPL Ltd (पुराना नाम United Phosphorus Limited) के शेयर में 5 फरवरी को 12 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही शेयर 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर 2023 में वित्तीय नतीजे अच्छे न रहने से निवेशकों का शेयर में भरोसा कम हुआ है। तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा, अनुमान से भी कहीं अधिक रहा। बीएसई पर सुबह शेयर गिरावट के साथ 507 रुपये पर खुला। दिन में यह 12 प्रतिशत तक टूटकर 469.65 रुपये के लो तक चला गया।
