Get App

Q3 में हुआ बड़ा घाटा तो 12% तक लुढ़क गया UPL का शेयर, 3 साल के लो पर

UPL Share Price: वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यूपीएल लिमिटेड को 1,217 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। तिमाही के दौरान UPL का रेवेन्यू लगभग 28 प्रतिशत गिरकर 9,887 करोड़ रुपये हो गया। 5 फरवरी को NSE पर UPL का शेयर 524 रुपये पर खुलकर 470.05 रुपये के लो तक गया और आखिर में 475.40 रुपये पर सेटल हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:44 PM
Q3 में हुआ बड़ा घाटा तो 12% तक लुढ़क गया UPL का शेयर, 3 साल के लो पर
पिछले एक साल में UPL शेयर ने 33.63 प्रतिशत की गिरावट देखी है।

केमिकल सेक्टर की कंपनी UPL Ltd (पुराना नाम United Phosphorus Limited) के शेयर में 5 फरवरी को 12 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही शेयर 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर 2023 में वित्तीय नतीजे अच्छे न रहने से निवेशकों का शेयर में भरोसा कम हुआ है। तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा, अनुमान से भी कहीं अधिक रहा। बीएसई पर सुबह शेयर गिरावट के साथ 507 रुपये पर खुला। दिन में यह 12 प्रतिशत तक टूटकर 469.65 रुपये के लो तक चला गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 474.20 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर आखिरी बार 6 जनवरी 2021 को शेयर की कीमत 472.25 रुपये पर देखी गई थी। एनएसई पर यूपीएल लिमिटेड का शेयर 524 रुपये पर खुलकर 470.05 रुपये के लो तक गया और आखिर में 475.40 रुपये पर सेटल हुआ। यह निफ्टी50 के टॉप 5 लूजर्स में टॉप पर है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर ने 33.63 प्रतिशत की गिरावट देखी है।

Q3 में UPL को कितना घाटा

वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यूपीएल लिमिटेड को 1,217 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 1,326 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान यूपीएल का रेवेन्यू लगभग 28 प्रतिशत गिरकर 9,887 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 13,679 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें