अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Vanguard ने ANI Technologies की फेयर वैल्यू घटा दी है। यह (ANI Tech) टैक्सी सर्विस देने वाली ओला (Ola) की पेरेंट कंपनी है। वैनगॉर्ड ने तीसरी बार एएनआई टेक की फेयर वैल्यू में कमी की है। नई रेगुलेटरी फाइलिंग से यह जानकारी मिली है। अब ओला की वैल्यूएशन करीब 1.9 अरब डॉलर है। यह दिसंबर 2021 में ओला की 7.3 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से 74 फीसदी कम है। दिसंबर 2021 में ओला ने 7.3 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर IIFL, Edelweiss PE सहित कई कंपनियों से 13.9 करोड़ डॉलर जुटाए थे।