Get App

Vanguard ने Ola की वैल्यूएशन घटाकर 1.9 अरब डॉलर की, 25 महीने में वैल्यूएशन 74% फिसली

वैनगॉर्ड ने पिछले साल मई में ओला की वैल्यूएशन घटाई थी। तब उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 4.8 अरब डॉलर कर दी थी। इसके बाद दोबारा अगस्त 2023 में उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 3.5 अरब डॉलर कर दी थी। वैनगॉर्ड ने 2020 और 2021 में भी ओला की वैल्यूएशन घटाई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 6:03 PM
Vanguard ने Ola की वैल्यूएशन घटाकर 1.9 अरब डॉलर की, 25 महीने में वैल्यूएशन 74% फिसली
वैनगॉर्ड के पास एएनआई टेक्नोलॉजीज के 1,66,185 शेयर हैं। यह ओला में करीब 0.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Vanguard ने ANI Technologies की फेयर वैल्यू घटा दी है। यह (ANI Tech) टैक्सी सर्विस देने वाली ओला (Ola) की पेरेंट कंपनी है। वैनगॉर्ड ने तीसरी बार एएनआई टेक की फेयर वैल्यू में कमी की है। नई रेगुलेटरी फाइलिंग से यह जानकारी मिली है। अब ओला की वैल्यूएशन करीब 1.9 अरब डॉलर है। यह दिसंबर 2021 में ओला की 7.3 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से 74 फीसदी कम है। दिसंबर 2021 में ओला ने 7.3 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर IIFL, Edelweiss PE सहित कई कंपनियों से 13.9 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

मई में भी घटाई थी वैल्यूएशन

वैनगॉर्ड ने पिछले साल मई में ओला की वैल्यूएशन घटाई थी। तब उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 4.8 अरब डॉलर कर दी थी। इसके बाद दोबारा अगस्त 2023 में उसने ओला की वैल्यूएशन घटाकर 3.5 अरब डॉलर कर दी थी। वैनगॉर्ड ने 2020 और 2021 में भी ओला की वैल्यूएशन घटाई थी। इस बारे एएनआई टेक्नोलॉजीज ने मनीकंट्रोल के सवाले के जवाब नहीं दिए।

यह भी पढ़ें: SEBI ने नॉमिनेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें