Trump Tariff Effect: अमेरिकी टैरिफ की आंच में अमेरिका की भी स्टॉक मार्केट बुरी तरह झुलस गया है। महज दो कारोबारी दिनों में एसएंडपी 500 इंडेक्स टूटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया और इस पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.4 ट्रिलियन डॉलर घट गया है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने जब कहा कि टैरिफ के चलते महंगाई दर पर लगातार असर पड़ सकता है तो इसने मार्केट को और झटका दे दिया। वर्जीनिया के आर्लिंगटन में सोसाइटी फॉर एडवांसिंग बिजनेस एडिटिंग एंड पब्लिशिंग कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितनी आशंका थी, उससे भी कहीं अधिक टैरिफ का इकॉनमी पर असर दिखेगा। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी है। इससे पहले ट्रंप ने पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव डाला था।