Get App

Trump Tariff Effect: दो दिन में $5 ट्रिलियन स्वाहा, अमेरिकी फेड के इस बयान ने बढ़ाई अमेरिकी मार्केट में बिकवाली

Trump Tariff Effect: अमेरिकी टैरिफ की आंच में अमेरिका की भी स्टॉक मार्केट बुरी तरह झुलस गया है। महज दो कारोबारी दिनों में एसएंडपी 500 इंडेक्स टूटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया और इस पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.4 ट्रिलियन डॉलर घट गया है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के एक बयान ने टैरिफ वार से जूझ रहे मार्केट को और झटका दे दिया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 05, 2025 पर 8:30 AM
Trump Tariff Effect: दो दिन में $5 ट्रिलियन स्वाहा, अमेरिकी फेड के इस बयान ने बढ़ाई अमेरिकी मार्केट में बिकवाली
एसएंडपी500 (S&P100) की बात करें तो यह 5 अप्रैल को करीब 6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक-दिनी गिरावट है।

Trump Tariff Effect: अमेरिकी टैरिफ की आंच में अमेरिका की भी स्टॉक मार्केट बुरी तरह झुलस गया है। महज दो कारोबारी दिनों में एसएंडपी 500 इंडेक्स टूटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया और इस पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.4 ट्रिलियन डॉलर घट गया है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने जब कहा कि टैरिफ के चलते महंगाई दर पर लगातार असर पड़ सकता है तो इसने मार्केट को और झटका दे दिया। वर्जीनिया के आर्लिंगटन में सोसाइटी फॉर एडवांसिंग बिजनेस एडिटिंग एंड पब्लिशिंग कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितनी आशंका थी, उससे भी कहीं अधिक टैरिफ का इकॉनमी पर असर दिखेगा। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी है। इससे पहले ट्रंप ने पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव डाला था।

बेयर्स के चंगुल में अमेरिकी मार्केट ?

एसएंडपी500 (S&P100) की बात करें तो यह 5 अप्रैल को करीब 6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक-दिनी गिरावट है। इसके सिर्फ 14 शेयर ही ग्रीन हैं। नास्डाक 100 (Nasdaq 100) भी करीब 6 फीसदी टूटकर बेयर्स के चंगुल में फंस गया है। फरवरी के हाई से 20 फीसदी जैसी तेजी गिरावट इससे पहले सिर्फ वर्ष 2020 में कोरोना महामारी और वर्ष 2000 के डॉट कॉम विस्फोट के समय आई थी। एसएंडपी500 के सभी 11 सेक्टर्स में गिरावट आई। एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) और एपल इंक करीब 7% गिर गए, जबकि टेस्ला इंक 10% फिसला है।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें