Get App

अमेरिकी शेयर मार्केट से अच्छी खबर, गिफ्ट निफ्टी भी 1.4% चढ़ा, भारत में कल 15 अप्रैल को दिखेगा असर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ छूट' की घोषणा के बाद अमेरिकी इंडेक्स फ्यूचर्स में सोमवार को 1.5 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली। भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे के आसपास, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 1.6 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि S&P 500 फ्यूचर्स 1.36% ऊपर था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 7:08 PM
अमेरिकी शेयर मार्केट से अच्छी खबर, गिफ्ट निफ्टी भी 1.4% चढ़ा, भारत में कल 15 अप्रैल को दिखेगा असर?
GIFT Nifty इंडेक्स 1.4% ऊपर 23,300 के पार ट्रेड कर रहा था

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ छूट' की घोषणा के बाद अमेरिकी इंडेक्स फ्यूचर्स में सोमवार को 1.5 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली। भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे के आसपास, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 1.6 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि S&P 500 फ्यूचर्स 1.36% ऊपर था। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में भी 0.96% की बढ़त देखी गई। ट्रंप ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और पर्सनल कंम्यूटर जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात पर टैरिफ में अस्थायी छूट देने का ऐलान किया है। इस छूट में चीन भी शामिल है।

राहत लेकिन अस्थायी

टैरिफ में छूट से टेक शेयरों में तेजी आई है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को साफ किया कि ये छूट सिर्फ अस्थायी है और इन सामानों को जल्द ही दूसरे टैरिफ बकेट में डाला जाएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा, “सेमीकंडक्टर्स और पूरी इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर जल्द ही आने वाले नेशनल सिक्योरिटी टैरिफ इनवेस्टिगेशन के तहत समीक्षा होगी।”

अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक ने भी एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि भले ही कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को फिलहाल के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी गई है, लेकिन वे सेमीकंडक्टर से जुड़े नए टैरिफ के दायरे में आ सकते हैं, जिनकी घोषणा अगले एक-दो महीनों में हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें