अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ छूट' की घोषणा के बाद अमेरिकी इंडेक्स फ्यूचर्स में सोमवार को 1.5 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली। भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे के आसपास, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 1.6 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि S&P 500 फ्यूचर्स 1.36% ऊपर था। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में भी 0.96% की बढ़त देखी गई। ट्रंप ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और पर्सनल कंम्यूटर जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के आयात पर टैरिफ में अस्थायी छूट देने का ऐलान किया है। इस छूट में चीन भी शामिल है।