Get App

सिर्फ 4 दिन में 100% चढ़ा इस अमेरिकी कंपनी का शेयर, पेंटागन ने किया $40 करोड़ के निवेश का ऐलान

MP Materials Corp Shares: अमेरिका की रेयर अर्थ मैटेरियल्स कंपनी, एमपी मैटेरियल्स कॉरपोरेशन (MP Materials Corp) के शेयरों ने महज पिछले 4 कारोबारी दिनों में 100% की जबरदस्त छलांग लगाई है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार 15 जुलाई को 20% की और तेजी आई और इसका भाव 62.85 डॉलर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 2:22 PM
सिर्फ 4 दिन में 100% चढ़ा इस अमेरिकी कंपनी का शेयर, पेंटागन ने किया $40 करोड़ के निवेश का ऐलान
MP मैटेरियल्स ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल कंपनी एक रेयर अर्थ मैग्नेट प्लांट को लगाने में करेगी

MP Materials Corp: अमेरिका की रेयर अर्थ मैटेरियल्स कंपनी, एमपी मैटेरियल्स कॉरपोरेशन (MP Materials Corp) के शेयरों ने महज पिछले 4 कारोबारी दिनों में 100% की जबरदस्त छलांग लगाई है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार 15 जुलाई को 20% की और तेजी आई और इसका भाव 62.85 डॉलर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। चार कारोबारी दिन पहले, 9 जुलाई को इस शेयर का भाव 30 डॉलर था। इस तरह कंपनी के शेयरों में इन चार दिनों में करीब 109.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यह भाव अप्रैल 2022 के बाद से कंपनी के शेयर का सबसे ऊंचा स्तर है।

पेंटागन ने किया 40 करोड़ डॉलर का निवेश

इस शानदार तेजी की शुरुआत शुक्रवार को तब हुई, जब अमेरिकी के डिफेंस डिपार्टमेंट यानी पेंटागन ने कंपनी में 40 करोड़ डॉलर के इक्विटी निवेश का ऐलान किया। इस डील के बाद पेंटागन कंपनी में 15% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगा।इसके साथ ही कंपनी अब तक कुल 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटा चुकी है। जेपी मॉर्गन चेस और गोल्डमैन सैक्स जैसे बड़े फाइनेंशियल संस्थानों ने भी इस फंडिंग राउंड में निवेश किया है।

MP मैटेरियल्स ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल कंपनी एक बड़े प्लांट को लगाने में करेगी, जहां रेयर अर्थ मैग्नेट का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट के साल 2028 तक चालू होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें