MP Materials Corp: अमेरिका की रेयर अर्थ मैटेरियल्स कंपनी, एमपी मैटेरियल्स कॉरपोरेशन (MP Materials Corp) के शेयरों ने महज पिछले 4 कारोबारी दिनों में 100% की जबरदस्त छलांग लगाई है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार 15 जुलाई को 20% की और तेजी आई और इसका भाव 62.85 डॉलर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। चार कारोबारी दिन पहले, 9 जुलाई को इस शेयर का भाव 30 डॉलर था। इस तरह कंपनी के शेयरों में इन चार दिनों में करीब 109.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यह भाव अप्रैल 2022 के बाद से कंपनी के शेयर का सबसे ऊंचा स्तर है।
