अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट है। निवेशक डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आक्रामक टैरिफ उपायों के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट और ट्रेड वॉर के गहराने के डर से परेशान हैं। अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ पर अन्य देशों की ओर से जवाबी कार्रवाई के ऐलान के बाद भी व्हाइट हाउस अपने फैसले पर अड़ा हुआ है। हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार खुलने के तुरंत बाद ही कुछ समय के लिए हरे निशान में पहुंच गए, जिससे डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पॉजिटिव जोन में आ गया।