Get App

अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट, Dow Jones और Nasdaq ने गंवाई 2024 की बढ़त

हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार खुलने के तुरंत बाद ही कुछ समय के लिए हरे निशान में पहुंच गए। लेकिन फिर कुछ ही देर बाद तीनों प्रमुख एवरेज फिर से गिर गए। अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट से डॉव जोन्स और नैस्डैक कंपोजिट की पिछले साल की बढ़त खत्म हो गई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 8:49 PM
अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट, Dow Jones और Nasdaq ने गंवाई 2024 की बढ़त
अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ पर अन्य देशों की ओर से जवाबी कार्रवाई के ऐलान के बाद भी व्हाइट हाउस अपने फैसले पर अड़ा हुआ है।

अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट है। निवेशक डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आक्रामक टैरिफ उपायों के कारण वैश्विक बाजार में गिरावट और ट्रेड वॉर के गहराने के डर से परेशान हैं। अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ पर अन्य देशों की ओर से जवाबी कार्रवाई के ऐलान के बाद भी व्हाइट हाउस अपने फैसले पर अड़ा हुआ है। हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार खुलने के तुरंत बाद ही कुछ समय के लिए हरे निशान में पहुंच गए, जिससे डॉव जोन्स इं​डस्ट्रियल एवरेज पॉजिटिव जोन में आ गया।

CNBC के मुताबिक, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 705 अंक या 1.7%, S&P 500 2.9% और नैस्डैक कंपोजिट 2.6% तक चढ़ा। कहा जा रहा है कि इसकी वजह वह खबर रही, जिसमें कहा गया कि व्हाइट हाउस के इकोनॉमिक एडवायजर केविन हैसेट ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ट्रंप चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन CNBC के मुताबिक, व्हाइट हाउस का कहना है कि टैरिफ पर 90-दिन की रोक की बात एक "फर्जी खबर" है। इसके बाद तीनों प्रमुख एवरेज फिर से गिर गए।

S&P 500 2 प्रतिशत टूटा

रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी समयानुसार सुबह 10.39 बजे तक S&P 500 में 115.21 या 2.27% की गिरावट आई है और यह 4,958.87 पर आ गया। यह इंडेक्स फरवरी में दर्ज किए गए अपने रिकॉर्ड हाई से 18% नीचे चल रहा है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 996.97 अंक या 2.60% गिरकर 37,317.89 पर आ गया है। पिछले सप्ताह इसने पहली बार बैक टू बैक 1,500 अंकों की गिरावट देखी। नैस्डैक कंपोजिट में 320.20 अंक या 2.06% की गिरावट आई है और यह 15,266.70 पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें