अमेरिकी सरकार के रेसिप्रोकल टैरिफ की तारीख नजदीक आ गई है। यह 2 अप्रैल से लागू होने जा रहा है। हालांकि, अभी रेसिप्रोकल टैरिफ की तस्वीर अभी साफ होनी बाकी है। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन किसी भी वक्त रेसिप्रोकल टैरिफ की बारीकियों का ऐलान कर सकता है। हालांकि, इससे पहले ही ग्लोबल मार्केट्स पर इसका असर पड़ा है। 2025 की पहली तिमाही अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई है। कई सालों बाद किसी एक तिमाही में अमेरिकी मार्केट का प्रदर्शन इतना खराब रहा है। अब सवाल है कि अमेरिकी टैरिफ का इंडिया और बाकी दुनिया पर इसका क्या असर पड़ेगा?