Get App

US Tariff: अमेरिकी टैरिफ का इंडिया में किन कंपनियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, निवेशकों को क्या है सलाह?

अमेरिका की ट्र्ंप सरकार किसी वक्त रेसिप्रोकल टैरिफ की डिटेल्स जारी कर सकती है। इसके बाद यह अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि इसका इडियन कंपनियों पर कितना असर पड़ सकता है। अनुमान है कि 2 अप्रैल को भारतीय समय के अनुसार देर रात ट्रंप सरकार टैरिफ को लेकर तस्वीर साफ कर देगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 9:19 AM
US Tariff: अमेरिकी टैरिफ का इंडिया में किन कंपनियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, निवेशकों को क्या है सलाह?
ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने ऑटोमोबाइल और एंसिलियरी सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

अमेरिकी सरकार के रेसिप्रोकल टैरिफ की तारीख नजदीक आ गई है। यह 2 अप्रैल से लागू होने जा रहा है। हालांकि, अभी रेसिप्रोकल टैरिफ की तस्वीर अभी साफ होनी बाकी है। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन किसी भी वक्त रेसिप्रोकल टैरिफ की बारीकियों का ऐलान कर सकता है। हालांकि, इससे पहले ही ग्लोबल मार्केट्स पर इसका असर पड़ा है। 2025 की पहली तिमाही अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई है। कई सालों बाद किसी एक तिमाही में अमेरिकी मार्केट का प्रदर्शन इतना खराब रहा है। अब सवाल है कि अमेरिकी टैरिफ का इंडिया और बाकी दुनिया पर इसका क्या असर पड़ेगा?

ऑटो और एंसिलियरी प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ

पहले चरण में अमेरिका ऑटोमोबाइल और एंसिलियरी इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में यह बताने की कोशिश की है कि US Tariff का इंडिया पर कितना असर पड़ सकता है। उसने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि किन सेक्टर्स पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। यह सच है कि अमेरिका और इंडिया के व्यापार में पलड़ा इंडिया के पक्ष में झुका हुआ है। दूसरा, यह कि इंडियन प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर अमेरिका में ड्यूटी कम है, जबकि इंडिया में अमेरिकी प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर ड्यूटी ज्यादा है।

कुछ सेक्टर्स की अमेरिका को एक्सपोर्ट में ज्यादा हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें