Get App

Varun Beverages ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की फिक्स, शेयर में उछाल

Varun Beverages Share Price: कंपनी जनवरी-दिसंबर की अवधि को वित्त वर्ष के रूप में फॉलो करती है। इसलिए इसके लिए अभी वित्त वर्ष 2024 चल रहा है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के दौरान वरुण बेवरेजेज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 1.25 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 4:16 PM
Varun Beverages ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की फिक्स, शेयर में उछाल
Varun Beverages के शेयर 8 नवंबर 2016 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

Varun Beverages Stock Price: PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक वरुण बेवरेजेज स्टॉक स्प्लिट कर रही है। कंपनी ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने 2 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की है।

वरुण बेवरेजेज के शेयर में 2 सितंबर को तेजी है। शेयर सुबह लाल निशान में 1495.05 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत तक चढ़ा और 1533.95 रुपये के हाई तक गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 1522.20 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,707.10 रुपये है।

लिस्टिंग से अब तक 2100% का रिटर्न

वरुण बेवरेजेज के शेयर 8 नवंबर 2016 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग डे पर बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस 68.55 रुपये था। तब से अब तक शेयरधारकों को 2100 प्रतिशत रिटर्न मिल चुका है। एक साल में शेयर की कीमत करीब 65 प्रतिशत चढ़ी है। वरुण बेवरेजेज ने पिछले साल 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्प्लिट किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें