Varun Beverages Stock Price: PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक वरुण बेवरेजेज स्टॉक स्प्लिट कर रही है। कंपनी ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने 2 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की है।