Varun Beverages Shares: वरुण बेवरेजेज के शेयर आज 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब कंपनी ने अपने शेयरों का आज से स्टॉक स्प्लिट किया है। वरुण बेवरेजेज ने अपने शेयरों को 2:5 के अनुपात में बांटा है यानी स्टॉक स्प्लिट किया है। 2:5 के अनुपात का मतलब है कि कंपनी ने अब अपने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू शेयरों में तोड़ दिया है। इस तरह कंपनी के एक शेयर अब टूटकर ढाई शेयर और 2 शेयर टूटकर 5 शेयर बन गए हैं। कंपनी ने बताया था कि उसने स्टॉक स्प्लिट के लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है।