Get App

आज 12 सितंबर से 60% कम भाव पर मिलेगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, 5% की आई तेजी

Varun Beverages Shares: वरुण बेवरेजेज के शेयर आज 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब कंपनी ने अपने शेयरों का आज से स्टॉक स्प्लिट किया है। वरुण बेवरेजेज ने अपने शेयरों को 2:5 के अनुपात में बांटा है यानी स्टॉक स्प्लिट किया है। 2:5 के अनुपात का मतलब है कि कंपनी ने अब अपने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू शेयरों में तोड़ दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 10:35 AM
आज 12 सितंबर से 60% कम भाव पर मिलेगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, 5% की आई तेजी
Varun Beverages Shares: वरुण बेवरेजेज ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया था

Varun Beverages Shares: वरुण बेवरेजेज के शेयर आज 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब कंपनी ने अपने शेयरों का आज से स्टॉक स्प्लिट किया है। वरुण बेवरेजेज ने अपने शेयरों को 2:5 के अनुपात में बांटा है यानी स्टॉक स्प्लिट किया है। 2:5 के अनुपात का मतलब है कि कंपनी ने अब अपने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू शेयरों में तोड़ दिया है। इस तरह कंपनी के एक शेयर अब टूटकर ढाई शेयर और 2 शेयर टूटकर 5 शेयर बन गए हैं। कंपनी ने बताया था कि उसने स्टॉक स्प्लिट के लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद, कंपनी के शेयरों का भाव 1,569.15 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब ढाई गुना कम होकर 635.50 रुपये पर आ गया। बता दें कि कंपनियां अक्सर अपने शेयर का भाव कम करने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।

इससे शेयर छोटे निवेशकों के लिए अधिक किफायती हो जाता है। साथ ही शेयरों की संख्या यानी लिक्विडिटी भी बढ़ जाती है। हालांकि इससे शेयरधारक के होल्डिंग वैल्यू या कंपनी के मार्केट वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है। यानी शेयरधारकों के निवेश की वैल्यू उतनी ही बनी रहती है, बस उनके पास मौजूद शेयरों की संख्या बढ़ जाती है।

सुबह 10.13 बजे, वरुण बेवरेजेज के शेयर एनएसई पर 4.84 फीसदी की तेजी के साथ 658 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले बुधवार 11 सितंबर को भी कंपनी के शेयरों में स्टॉक स्प्लिट से ठीक पहले 3 फीसदी से अधिक का उछाल आया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें