Vedanta Stock Price: अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर आगे बढ़त के साथ 600 रुपये का स्तर देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज फिर से शुरू किया है। यह शेयर के 7 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। बीएसई पर वेदांता का शेयर इंट्राडे में 3 प्रतिशत लुढ़का। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 500.15 रुपये पर सेटल हुआ।
