Get App

Vedanta का शेयर Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा, CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग रखी बरकरार

Vedanta Share Price: कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में 6 अरब डॉलर से अधिक का EBITDA मिलने का अनुमान है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वेदांता की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने अक्टूबर में बॉन्ड के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:18 PM
Vedanta का शेयर Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा, CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग रखी बरकरार
ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि सितंबर 2025 तिमाही में Vedanta का EBITDA उम्मीदों के अनुरूप रहा।

माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर 3 नंवबर को BSE पर 4 प्रतिशत तक चढ़कर 514.40 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 512.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद CLSA ने शेयर के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 580 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 13 प्रतिशत ज्यादा है। वेदांता का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 38 प्रतिशत घटकर 3479 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 5603 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 40464 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह 38934 करोड़ रुपये थी। EBITDA सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 11612 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन बढ़कर 28.6 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Vedanta शेयर 3 महीनों में 21 प्रतिशत चढ़ा

वेदांता का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 120 प्रतिशत और 3 महीनों में करीब 21 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें