माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर 3 नंवबर को BSE पर 4 प्रतिशत तक चढ़कर 514.40 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 512.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद CLSA ने शेयर के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 580 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 13 प्रतिशत ज्यादा है। वेदांता का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 38 प्रतिशत घटकर 3479 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 5603 करोड़ रुपये था।
