Veljan Denison Bonus Share: स्मॉलकैप कंपनी Veljan Denison Limited अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर की घोषणा 30 मार्च को कर सकती है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्थगित बैठक 30 मार्च 2024 को होगी। 23 मार्च को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग को कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया था। इस बैठक में निवेशकों के लिए बोनस शेयर को लेकर ऐलान होने की संभावना थी। Veljan ग्रुप की कंपनी Veljan Denison Limited पंप, मोटर, वॉल्व और कस्टम बिल्ट पावर सिस्टम्स/मैनीफोल्ड ब्लॉक्स बनाती है।
