Ventive Hospitality Stock Price: लग्जरी होटल कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयरों की 30 दिसंबर को शेयर बाजार में शुरुआत हो गई। शेयर लिस्ट तो प्रीमियम पर हुए लेकिन कारोबार बंद होते-होते लाल निशान में आ गए। कंपनी में प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और रियल एस्टेट डेवलपर पंचशील रियल्टी का भी निवश है। इसका IPO 20 दिसंबर को खुला और 10 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ 24 दिसंबर को बंद हुआ।
