Get App

Ventive Hospitality का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद गिरावट में बंद, IPO निवेशक केवल 9% फायदे में

Ventive Hospitality Share Price: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, लग्जरी एंड बिजनेस होटल्स और रिजॉर्ट्स की ओनर, डेवलपर और एसेट मैनेजर है। कंपनी का पब्लिक इश्यू 1,600 करोड़ रुपये का था और इसमें केवल 2.49 करोड़ नए शेयर जारी किए गए। सितंबर 2024 तक कंपनी पर कुल 3,609.5 करोड़ रुपये का कर्ज था

Ritika Singhअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 6:57 PM
Ventive Hospitality का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद गिरावट में बंद, IPO निवेशक केवल 9% फायदे में
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का मार्केट कैप 16400 करोड़ रुपये है।

Ventive Hospitality Stock Price: लग्जरी होटल कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयरों की 30 दिसंबर को शेयर बाजार में शुरुआत हो गई। शेयर लिस्ट तो प्रीमियम पर हुए लेकिन कारोबार बंद होते-होते लाल निशान में आ गए। कंपनी में प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और रियल एस्टेट डेवलपर पंचशील रियल्टी का भी निवश है। इसका IPO 20 दिसंबर को खुला और 10 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ 24 दिसंबर को बंद हुआ।

30 दिसंबर को BSE पर शेयर IPO प्राइस 643 रुपये से 11.68 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 718.15 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में IPO प्राइस से 9.57 प्रतिशत की बढ़त और लिस्टिंग प्राइस से लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 704.55 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से 11.35 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 716 रुपये पर लिस्ट हुआ और कारोबार बंद होने पर 705.60 रुपये पर क्लोज हुआ। यह IPO प्राइस से 9.7 प्रतिशत ज्यादा और लिस्टिंग प्राइस से 1.45 प्रतिशत कम है।

कंपनी के भारत और मालदीव में 11 होटल और रिजॉर्ट

बीएसई के मुताबिक, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का मार्केट कैप 16400 करोड़ रुपये है। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, लग्जरी एंड बिजनेस होटल्स और रिजॉर्ट्स की ओनर, डेवलपर और एसेट मैनेजर है। इसके भारत और मालदीव में 11 फुली ऑपरेशनल होटल और रिजॉर्ट हैं। 2 और होटल बन रहे हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 719.55 करोड़ रुपये जुटाए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें